विधानसभा में कल हो जाएँगे चेहरे बेनक़ाब, अविश्वास प्रस्ताव से हो जाएगा साफ़ कौन MLA किसान के साथ है,कौन कुर्सी के साथ।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 9, 2021
IND,JJP MLA अविश्वास प्रस्ताव पर वोट डालने से पहले 300 किसानों की क़ुर्बानी को करें याद।किसान की कुरबानियों की खिल्ली उड़ाने वाली सरकार के पाप में भागीदार न बने।
यमुनानगर:वाह खट्टर सरकार! भूखे-प्यासे हज़ारों किलोमीटर पैदल अपने घरो की ओर लौटते ग़रीबो पर डंडे बरसा के हरियाणा सरकार ने प्रवासी मज़दूरो के लिए घोषित केंद्र सरकार के सहायता पैकेज का अच्छा उपयोग किया है!
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 17, 2020
गरीब को पुलिस सहारा देने की बजाय क्रूरता से पीटेगी तो क्या डकैत बचाने आएँगे? pic.twitter.com/875NmEeAeN
किसान को और रुलाने की बजाए सरकार को उसके आँसू पौछने चाहिए थे।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 28, 2021
अकेले राकेश टिकैत के आँख में आँसु नही आज सारे देश का किसान रो रहा हैं। किसान के आँसूओं की धार इस निर्दयी सरकार की नैतिक हार है। सरकार निर्दोष किसानो का उत्पीड़न बंद करे और किसान-विरोधी तीनो कृषि क़ानूनों को वापस ले।
आज सरकार सदन में तो बच गयी, पर जनता की नजरों में गिर गयी, और इस कदर गिर गयी की वापिस कभी नहीं उठ पाएगी।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 10, 2021
कुछ कुर्सी पसंद विधायकों का विश्वास तो हासिल कर लिया, पर जनता का विश्वास हार गयी, और ऐसा हारी की दोबारा कभी नहीं जीत सकेगी।
किसानों का साथ हुआ धोखा आज इतिहास में दर्ज हो गया।